निशिकांत बनाम महुआ का विवाद गहराया

April 07 2023


भाजपा के गोड्डा के उत्साही सांसद निशिकांत दुबे और तृणमूल नेत्री व सांसद महुआ मोईत्रा के दरम्यान वाकई तलवारें खींच चुकी हैं। संसद के मौजूदा सत्र में भी इन दोनों सांसदों में जमकर तकरार देखने को मिल रही है। कहते हैं इस पूरे विवाद को लुत्ती महुआ की ओर से लगाई गई, जिन्होंने खम्म ठोक कर ट्वीट कर दिया कि ’दुबे की एमबीए और पीएचडी की डिग्री फर्जी है, सो क्यों नहीं सांसद की सदस्यता रद्द की जाए।’ निशिकांत दुबे ने बेहद दार्शनिक अंदाज में अपने एक ट्वीट से इन आरोपों का जवाब देते हुए लिखा-’मैं दोस्ती व दुश्मनी बड़ी शिद्दत से निभाता हूं।’ महुआ ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर निशिकांत दुबे की डिग्री को लेकर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल 2020 में झारखंड उच्च न्यायालय में एक व्यक्ति दान्याल दानिश ने एक पीआईएल दाखिल कर कहा कि ’निशिकांत दुबे ने अपनी शैक्षणिक योग्यता को लेकर जो जानकारियां दी हैं उसका आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों से मिलान ही नहीं होता।’ महुआ ने भी अपने ट्वीट में यही सवाल उठाया है कि दुबे ने 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के अपने शपथ पत्र में दावा किया है कि वे दिल्ली विश्वविद्यालय से पार्ट टाइम एमबीए हैं, पर स्वयं दिल्ली विश्वविद्यालय 27 अगस्त 20 के अपने जवाबी पत्र में कहता है कि ‘इस नाम का कोई भी व्यक्ति न तो उनके एमबीए प्रोग्राम में दाखिल हुआ है और न ही पास हुआ है।’ इसी कड़ी में महुआ यह भी सवाल उठाती हैं कि 2019 लोकसभा चुनाव के एफिडेविट में माननीय सांसद ने सिर्फ अपनी ’पीएचडी इन मैनेजमेंट’ का जिक्र किया है, वह भी राजस्थान के प्रताप यूनिवर्सिटी से, अब महुआ सवाल उठाती है कि कोई भी व्यक्ति यूजीसी डीम्ड यूनिवर्सिटी से बिना मान्य मास्टर्स डिग्री के कैसे पीएचडी हासिल कर सकता है?’ आने वाले दिनों में निशिकांत महुआ पर जवाबी पलटवार कर सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!