नए अवतार में महाराज

May 17 2022


मोदी सरकार के कई मंत्री सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं, पर रंग बदल कर नए-नए भाजपाई हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की बात ही कुछ अलग है। पिछले दिनों एक यात्री ने जो स्पाइस जेट की विमान से सफर रहा था, जब विमान में सवार होने के बाद वह अपनी सीट पर बैठने लगा तो उसने पाया कि उसकी खिड़की आंशिक रूप से डैमेज है। उस व्यक्ति ने फौरन उस टूटी खिड़की की फोटो खींच कर नागरिक उड्डयन मंत्री यानी सिंधिया को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि ’यह सुरक्षा में गंभीर चूक है।’ सिंधिया ने फौरन हरकत में आते हुए अपने अधिकारियों को तलब किया, फिर स्पाइस जेट के उच्च अधिकारियों को लाइन पर लेकर मंत्री महोदय ने साफ हिदायत दी कि ’जब तक खिड़की दुरूस्त नहीं होगी, विमान टेकऑफ नहीं करेगा।’ विमान कंपनी के अधिकारी गण मंत्री महोदय को समझाने की कोशिश करते रहे कि खिड़की के शीशे में मामूली क्रेक है, इसे ठीक करवा लिया जाएगा। पर मंत्री महोदय नहीं माने, नतीजन विमान कंपनी को उस रनवे पर ही अपने इंजीनियर भेज खिड़की की मरम्मत करानी पड़ी, इस पूरी प्रक्रिया में 10-12 घंटे लग गए, तब ही विमान वहां से टेकऑफ कर पाया। इसके बाद मंत्री महोदय ने निर्देश दिए हैं कि इस विमान सेवा के सभी विमानों की जांच कर उन्हें रिपोर्ट भेजी जाए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!