दीदी का संदेशा पवार को

July 09 2021


पिछले दिनों चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर राकांपा प्रमुख शरद पवार से मिले थे, पर सूत्र बताते हैं कि यह मुलाकात पीके के लिए अपनी कंपनी का प्रोफाइल बढ़ाने के लिए नहीं थी, बल्कि पीके ममता बनर्जी का एक खास संदेशा लेकर पवार से मिले थे। दीदी का संदेश था कि पवार की स्वीकार्यता तमाम गैर भाजपाई दलों में इस कदर है कि ’वे चाहे तो यूपीए का पुनर्गठन कर स्वयं उसका संयोजक बन सकते हैं।’ दीदी को लगता है कि पवार के नेतृत्व में यूपीए के कई पुराने घटक दल अपनी घर वापसी कर सकते हैं। दीदी सियासी चतुराई दिखाते हुए विपक्षी एका की ड्राईविंग सीट से सोनिया और राहुल को बाहर रखना चाहती है। दीदी ने यह भी साफ कर दिया है कि ’हालिया महीनों में जिन राज्यों में चुनाव होंगे वहां वह भाजपा के खिलाफ अलख जगाने जरूर पहुंचेंगी।’ दीदी उन चुनावी राज्यों में प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है या फिर चुनावी सभाएं। दीदी ने अपने दो खास भरोसेमंदों यशवंत सिन्हा और डेरेक ओ ब्रायन को यह जिम्मा सौंपा है कि वे तमाम छोटे दलों से बात कर उन्हें यूपीए की छतरी के नीचे लाने का काम करें।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!