दीदी का राहुल मानिया

August 28 2021


जब राहुल गांधी ने किसान संसद में शामिल होने के लिए मार्च किया तो वे विपक्षी एका की धुरी बने हुए थे, उनके साथ 13 दलों के अन्य सांसद भी इस मुहिम में शामिल थे, इनमें से एक टीएमसी के सुखेन्दु शेखर राय भी थे, लेकिन लगता है जंतर मंतर तक के मार्च के अधबीच राय को दीदी का फोन आ गया और वे चुपके से इसमें से बाहर निकल गए, पत्रकारों ने पूछा तो राय ने सफाई दी कि हमारा पहले
से कुछ प्रोग्राम था, लगता है राहुल की तासीर दीदी को अब भी रास नहीं आ रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!