जयंत को ऐसे मिली राज्यसभा

June 19 2022


अखिलेश यादव ने सपा की ओर से राज्यसभा की तीसरी सीट के लिए अपनी पत्नी डिंपल यादव का नाम लगभग फाइनल कर दिया था, और वे इस आशय की औपचारिक घोषणा करने ही वाले थे कि डिंपल यादव के फोन पर जयंत की पत्नी चारू सिंह का फोन आ धमका, चारू ने डिंपल से लगभग चिरौरी करने के अंदाज में कहा-’आपका कद बहुत बड़ा है, आप तो आजमगढ़ से लोकसभा का चुनाव भी जीत जाएंगी, पर प्लीज आप जयंत के बारे में सोचे जो पिछले आठ वर्षों से लगभग राजनैतिक निर्वासन की पीड़ा झेल रहे हैं, आपका यह अहसान हमेशा हमारे ऊपर रहेगा।’ डिंपल ने यह बात अखिलेश को बताई, अखिलेश ने डिंपल से कहा वे जयंत से कहें कि वे मुझसे बात करें। अखिलेश पिछले तीन बार से जयंत का फोन नहीं ले रहे थे। फिर अगली सुबह जयंत का फोन अखिलेश के मोबाइल पर आया, जयंत ने भी अखिलेश से वही बातें दुहराई जो उनकी पत्नी पहले ही डिंपल से कह चुकी थीं। इसके बाद अखिलेश ने राज्यसभा के लिए जयंत की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी। पर इसके बाद कहते हैं जयंत ने अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को फोन करके कहा-’वैसे तो मुझे भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राज्यसभा देने को तैयार थे, पर मैं भाई साहब (अखिलेश) को छोड़ना नहीं चाहता था।’ धर्मेंद्र ने जब यह बात अखिलेश को बताई तो वे बस एक ठंडी आह भर कर रह गए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!