जब जायसवाल का दांव उलटा पड़ा |
August 15 2022 |
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की वह कथित ऑडियो क्लिप सुर्खियां बटोर रही है जिसमें वे राजद और जदयू के विधायकों को प्रलोभन परोसते सुने जा सकते हैं, इस कथित ऑडियो रिकार्डिंग में वे कई विरोधी विधायकों को तोड़ने के लिए उन्हें मंत्री बनाने का आश्वासन भी दे रहे हैं। एक दबंग राजद विधायक जो कई कॉलेज के मालिक भी हैं और इस मुस्लिम विधायक के बारे में चर्चा जोर पकड़ रही थी कि वे इन दिनों तेजस्वी से नाराज़ चल रहे हैं। कहते हैं जायसवाल का यह फोन इस मुस्लिम विधायक को भी चला गया और उन्होंने किंचित धमकाने वाले अंदाज में उस विधायक से कहा-’हमें पता है कि आप क्या काम करते हैं, बहुत जल्दी आप ईडी के शिकंजे में होंगे।’ इस पर उस मुस्लिम विधायक ने पलटवार करते हुए जायसवाल से कहा-’मेरे गांव में 350 लाइसेंसी बंदूकें हैं, अपने ईडी से कहिएगा कि तैयारी करके आएं।’ |
Feedback |