जगन से क्यों अलग हुई उनकी मां व बहन

July 12 2022


पिछले कुछ समय से आंध्र में कयासों का बाजार गर्म था कि जगन मोहन रेड्डी के परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, सोशल मीडिया पर भी जगन और उनकी बहन शर्मिला रेड्डी के बीच मनमुटाव की खबरें अक्सर बाहर आ रही थीं। जगन की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के निर्माण में उनकी मां वाईएस विजयालक्ष्मी और बहन शर्मिला की एक महती भूमिका रही है। जगन जब जेल में थे तो मां-बेटी ने ही मिल कर पार्टी संगठन की बुनियाद रखी थी। जब शर्मिला ने देखा कि भाई की बरगद शख्सियत के आगे उनके लिए आंध्र की राजनीति में करने के लिए कुछ नहीं बचा है तो उन्होंने तेलांगना में अपनी एक नई पार्टी वाईएसआर सीपी का गठन कर लिया, जहां अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं अभी जगन की मां वाईएसआर विजयालक्ष्मी ने भी पार्टी के मानद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और वह भी अपनी बेटी के पास तेलांगना शिफ्ट हो गई है। मां के इस्तीफे के बाद जगन का उनकी पार्टी पर पूर्णरूप से एकाधिकार और नियंत्रण हो गया है। बीते सप्ताह गुंटूर में पार्टी की दो दिवसीय बैठक में एक मसौदा तैयार किया गया है जिसके तहत जगन मोहन पार्टी के आजीवन अध्यक्ष बने रह सकते हैं। 2019 में जगन की पार्टी ने आंध्र में एक शानदार जीत अर्जित की थी, जीत इतनी बड़ी थी कि उसने प्रमुख विपक्षी दल तेलुगू देशम की संभावनाओं पर भी पूरी तरह ग्रहण लगा दिया। शायद इसीलिए मोदी ’डायनेस्टी मुक्त भारत’ के उद्घोष में लगे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!