गौतम गंभीर की रफ्तार |
September 04 2022 |
दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अपने परवाज़ की रफ्तार बढ़ा दी है। दिल्ली में वे अपने लिए अभी से एक नई भूमिका की तलाश में जुट गए हैं। सांसद गौतम गंभीर इन दिनों धड़ल्ले से अपने संसदीय क्षेत्र का चक्कर काट रहे हैं, वे जहां भी मीटिंग के लिए पहुंचते हैं वहां उनका ऑफिस कहीं पहले से सक्रिय हो जाता है, खास लोगों की भीड़ मीटिंग स्थल पर पहले से भेज दी जाती है, जब गंभीर वहां पहुंचते हैं तो एक खास अंदाज में लोगों से पूछते हैं कि ’आप दिल्ली का अगला सीएम किसे चाहते हैं?’ भीड़ में से वही चिरपरिचित आवाजों का सामूहिक कोलाहल सुनाई देता है-’गौतम गंभीर।’ क्षेत्रवासी और पार्टी के आम कार्यकर्ता हैरान हैं कि मांगने से गौतम गंभीर का मिलने का समय भी नहीं मिलता और ये अपने लिए जनता से क्या मांग रहे हैं? |
Feedback |