गुजरात में चढ़ता आप का ग्राफ

October 31 2022


चुनाव आयोग ने भले ही हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है, पर गुजरात चुनाव की तारीखों को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। यानी गुजरात के बारे में भाजपा को कोई ऐसी चिंता जरूर है जो उसे अंदर ही अंदर परेशान कर रही है। सूत्रों की मानें तो इस दफे के गुजरात चुनाव में जिस तरह आप का ग्राफ निरंतर ऊपर चढ़ रहा है यह भाजपा के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। आम आदमी पार्टी द्वारा कराए गए अगस्त के जनमत सर्वेक्षण में पार्टी को 12 फीसदी वोट शेयर मिलने की बात सामने आई थी, सितंबर के सर्वे में यह आंकड़ा बढ़ कर 14.5 फीसदी और अभी हालिया अक्टूबर में करवाए गए सर्वेक्षण में यह आंकड़ा 17.5 प्रतिशत पर आ गया बताया जाता है। आप की गुजरात इकाई का मानना है कि ’अगर पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल हर हफ्ते गुजरात का दौरा करें तो आप का वोट प्रतिशत 20 से 22 फीसदी तक पहुंच सकता है।’ आप ने इन दिनों हिमाचल की चिंता कम कर दी है, उसका सारा फोकस अब सिर्फ गुजरात पर सिमट आया है, पार्टी यहां पंजाब के पैटर्न पर ही चुनाव लड़ रही है। पहले चुनाव में उसे अपनी ताकत दिखानी है और उसका असली लक्ष्य 2027 का चुनाव है, जिसे जीत कर वह गुजरात में अपनी सरकार बनाना चाहेगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!