गहलोत से सोनिया ने क्या कहा?

October 31 2022


जब राजस्थान का ड्रामा अपने पूरे शबाब पर था तब अशोक गहलोत केसी वेणुगोपाल को साथ लेकर सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे। सोनिया इस मुलाकात के लिए जब कमरे में आईं तो उन्होंने इशारों में वेणुगोपाल को कमरे से बाहर जाने को कहा, फिर उन्होंने गहलोत से दो टूक बात की। सूत्रों की मानें तो उस मौके पर भावुक हो गईं सोनिया ने गहलोत से कहा-’मैंने सिर्फ दो लोगों पर हमेशा आंख मूंद कर भरोसा किया, एक थे अहमद पटेल, दूसरे हैं आप। पर आपने तो मेरे भरोसे से दगा किया है, आपने तो गांधी परिवार को अपमानित करने का भी कार्य किया है।’ गहलोत ने सफाई पेश करते हुए कहा-’मैडम, गलती आपके लोगों ने की है, अजय माकन बेहद जल्दबाजी में थे। मैं तो अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से पहले ही सीएम पद छोड़ने को तैयार था, पर आपके लोगों ने विधायकों पर पहले से दबाव बनाना शुरू कर दिया कि उन्हें अपना नया नेता अभी चुनना है या कम से कम अपनी भावनाओं से हाईकमान को अवगत कराना है, मैंने कोशिश की कि माकन और खड़गे जी से मिल कर उन्हें समझा पाऊं, पर उन दोनों ने तो मुझसे मिलना भी जरूरी नहीं समझा। जबकि अजय माकन ने उस दिन कम से कम दस बार सचिन पायलट से बात की। तो क्या मैं अपना बचाव भी नहीं करता?’ इस पर सोनिया ने कहा कि ’राजस्थान में कांग्रेस को ‘फेस सेविंग’ करनी होगी, ‘डैमेज कंट्रोल’ भी करना होगा।’ सो, दोनों नेताओं के बीच तय हुआ है कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद दिल्ली से राजस्थान केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे जो 5-5 के ग्रुप में वहां के विधायकों से बात करेंगे, उनका मन टटोलेंगे तब ही नए नेतृत्व के बारे में कोई फैसला होगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!