खड़गे का अगला मूव

October 31 2022


खड़गे नई अध्यक्षीय जिम्मेदारी के लिए अभी से खुद को तराशने में लग गए हैं, वे सोशल मीडिया खास कर ट्विटर पर एक्टिव दिखने लगे हैं। वे अपने साथ ऐसे किसी पुराने व्यक्ति को जोड़ना चाहते हैं जिन्हें कांग्रेस के छोटे से छोटे कार्यकर्ता की भी पहचान हो, सूत्रों की मानें तो इस काम के लिए उन्होंने सीताराम केसरी के सहयोगी रह चुके नन्हकी ठाकुर का चयन किया है। ठाकुर इन दिनों अजय माकन के दफ्तर में कार्यरत हैं। भले ही खड़गे ने औपचारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष पद का जिम्मा न संभाला हो पर उनके पास बड़े नेताओं के खिलाफ षिकायतों की बाढ़ आ गई है। मुकुल वासनिक के खिलाफ शिकायत है कि वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शरीक दिखते हैं। के.राजू के खिलाफ भी लगातार शिकायतें आ रही है। शिकायत तो हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला के खिलाफ भी आ रही हैं और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर से उनकी गहरी दोस्ती को निशाना बनाया जा रहा है। माना जा रहा है कि हिमाचल के चुनाव के बाद ही खड़गे पार्टी संगठन में व्यापक फेरबदल करेंगे, और अतीत में जी-23 ग्रुप से जुड़े सदस्यों को भी पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपेंगे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!