क्या हुआ संघ की प्रयागराज बैठक में

October 31 2022


संघ की प्रयागराज में चली चार दिवसीय ’अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल’ की बैठक का अभी-अभी समापन हुआ है। इस बैठक में संघ के शीर्ष नेता मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसाबोले समेत 370 अखिल भारतीय स्तर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में जाति-वर्णमुक्त समाज और सामाजिक समरसता और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। पर इस बैठक में संघ की असली चिंता 2024 के आम चुनाव को लेकर दिखी। संघ की चिंता इस बात को लेकर भी सामने आई कि जब-जब अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के महिमा का बखान होता है तो सोशल मीडिया पर अयोध्या के जमीनों के घोटाले के मामले भी तूल पकड़ने लगते हैं। सूत्रों की मानें तो संघ की बैठक में यह तय हुआ है कि अब कैडर अपना सारा ध्यान ज्ञानवापी और मथुरा पर केंद्रित करेगा। कहते हैं संघ की इस बैठक में गुजरात चुनाव की रणनीतियों को लेकर भी खुलासा हुआ है, संघ इस रणनीति पर काम कर रहा है कि पंजाब पैटर्न की तरह गुजरात में भी आम आदमी पार्टी के संगठन में कुछ खाद-पानी डाला जाए, आप जितना बढ़ेगी, कांग्रेस उतना घटेगी और भाजपा के लिए वहां मैदान मारना आसान रहेगा। इस बैठक से एक खबर और निकल कर सामने आई है कि संघ चाहता है कि एक बार गुजरात में वोटिंग खत्म हो जाए उसके बाद ही मनीष सिसौदिया की गिफ्तारी हो।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!