क्या प्रियंका का दांव गेमचेंजर साबित होगा?

November 01 2021


कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी के आसन्न विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी महिलाओं को पार्टी टिकट देने की बात कह सियासी तूफान मचा दिया है। सनद रहे कि 2019 में यही दांव तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी भी आजमा चुकी हैं, जब उन्होंने 19 के लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के 40 फीसदी टिकट महिला उम्मीदवारों को दिए थे, पर उनका यह दांव खास चला नहीं, क्योंकि तब भाजपा ने बंगाल में लोकसभा की 18 सीटें जीत ली थी। इस बार के विधानसभा चुनाव में ममता ने सिर्फ 20 फीसदी महिला उम्मीदवार ही मैदान में उतारे पर पार्टी की जीत का प्रतिशत शानदार रहा। नवीन पटनायक ने भी ओडिशा में 33 फीसदी पार्टी टिकट महिलाओं को दिए पर उनका यह फैसला वहां गेमचेंजर साबित हुआ। अब अखिलेश के रणनीतिकार भी उन्हें समझा रहे हैं कि इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर महिलाओं को उतारा जाए। वैसे भी सपा की छवि कभी भी एक महिला हितैषी पार्टी की नहीं रही है। इसके अलावा भाजपा से नाराज़ ब्राह्मण मतदाताओं को लुभाने के लिए भी सपा एक बड़ा दांव चल सकती है। सपा अभी से वैसे 100 ब्राह्मण बहुल सीटों को चिन्हित कर रही है जहां ब्राह्मण उम्मीदवार उतारने से चुनाव का पासा पलट सकता है। वहीं इस कदम से मायावती को भी आगे बढ़ने से रोका जा सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!