क्या तिवारी को मिलेगी पंजाब की जिम्मेदारी?

July 11 2023


पिछले दिनों कांग्रेस के असंतुष्ट गुट जी-23 के प्रमुख नेता मनीष तिवारी राहुल गांधी के साथ एक कार्यक्रम में बंगलुरू में नज़र आए जहां राहुल को महिलाओं की फ्री बस यात्रा को हरी झंडी दिखानी थी। इसी कार्यक्रम के दौरान राहुल मनीष की गाड़ी में आकर बैठ गए, जहां दोनों नेताओं के दरम्यान एक लंबी बातचीत हुई। दरअसल, पिछले काफी दिनों से यह चर्चा गरम थी कि पार्टी हाईकमान से नाराज़ चल रहे मनीष भाजपा और आप नेताओं के निरंतर संपर्क में हैं। आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्डा का भी पंजाब में मनीष के घर खूब आना-जाना लगा रहता है। वहीं बताया जाता है कि मनीष की केजरीवाल से भी सीधी बातचीत होती है। संघ से जुड़े एक प्रमुख नेता ने भी पिछले दिनों मनीष को भाजपा में ‘ाामिल होने का आॅफर भिजवाया था, ऐसा सूत्र बताते हैं। पर पिछले 35 सालों से कांग्रेस से जुड़े रहे मनीष को कांग्रेस छोड़ने में काफी हिचक है। इसे भांपते हुए ही राहुल ने फिर से उनके आगे दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। सोनिया गांधी से मनीष के निजी ताल्लुकात हमेशा से बेहतर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो चूंकि पंजाब में कांग्रेस को कैप्टन अमरिंदर के बाद एक माकूल चेहरे की तलाश है। सो, वे मनीष को पंजाब की कमान सौंपना चाहती है, हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू जेल से बाहर आकर सक्रिय राजनीति में उतर आए हैं। पर कांग्रेस के ‘ाीर्ष नेतृत्व के समक्ष उनके प्रति विश्वसनीयता का संकट है। सो, ऐसे में पंजाब में काग्रेस मनीष तिवारी पर दांव लगा सकती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!