क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित शर्मा

April 28 2023


एक ओर जहां कर्नाटक में डी के शिवकुमार बनाम सिद्दारमैया की आपसी खींचतान परवान चढ़ रही है, ऐसे में पूर्व में कई सटीक राजनैतिक भविष्यवाणियां कर चुके मुंबई के एक नामचीन ज्योतिष पंडित राज कुमार शर्मा इन दोनों दावेदारों की कुंडलियों का मिलान करते हुए बताते हैं-’कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्दारमैया 3 अगस्त 1947 में पैदा हुए हैं। इनकी राशि कुंभ हैं, नक्षत्र घनिष्ठा, लगन वृश्चिक। केतु की इनकी महादशा 2020 से चल रही है’, पंडित जी आगे कहते हैं, सिद्दारमैया के मंगल की राशि में केतु बैठा है, यह योग इन्हें एक माहिर राजनीतिज्ञ तो बनाता है पर इसी योग की वजह से पिछली बार इनकी कुर्सी छिन गई, केतु की यह महादशा 2027 तक चलनी है। इसकी वजह से इनकी कुंडली में एक द्वंद्व योग बन रहा है, हो सकता है कि इन्हें सीएम की कुर्सी पाने में खासी मशक्कत करनी पड़े। वहीं दूसरी ओर 15 मई 1961 को जन्म लेने वाले डी के शिवकुमार की राशि वृषक और नक्षत्र कृतिका है, इनकी कुंडली में शनि की महादशा 2015 से चल रही है, यही वजह है कि अब तक वे नेपथ्य से किंगमेकर की भूमिका निभाते रहे हैं, इसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा है। मौजूदा समय में उनकी कुंडली में मकर राशि के शनि कुंभ राशि में आ गए हैं, यह दौर 17 जनवरी 2023 से शुरू हुआ है। उनकी मकर राशि है, जिसमें इस समय शनि सूर्य के साथ बैठे हैं और शनि की महादषा में शुक्र की अंर्तदशा लगी हुई है। पंडित शर्मा के मुताबिक इस बार कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने का योग बलशाली है और अगर यहां कांग्रेस की सरकार बनती है तो डी के शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने की संभावना सबसे ज्यादा प्रबल है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!