कोरोना को हराने के लिए गांधीगिरी

May 22 2021


गांधी नेहरू वंश के भगवा चिराग और तीन टर्म सांसद वरूण गांधी सियासत की नई इबारत लिखने के लिए जाने जाते हैं। कोरोना महामारी की इस दूसरी वेव में जब सारा देश त्राहिमाम कर रहा है, इस युवा सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में फ्रंटलाइन वर्कस यानी डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, सफाई कर्मचारियों को मुफ्त कोरोना इंश्योरेंस देने का फैसला किया है, इस इंश्योरेंस कवर के बाद अगर ये फ्रंटलाइन वर्कस कोरोना संक्रमित होते हैं तो इन्हें 5 लाख तक का इंश्योरेंस कवर मिल जाएगा। इस कोरोना इंश्योरेंस के प्रीमियम भरने का खर्च स्वयं वरूण गांधी उठाएंगे। वरूण ने पीलीभीत के जिलाधिकारी और सीएमओ से ऐसे फ्रंट वर्कस की लिस्ट मांगी है ताकि जल्द से जल्द इस ’अभिनव योजना’ को परवान दिया जा सके। पिछले वर्ष भी जब देश कोरोना की पहली लहर से जूझ
रहा था तो वरूण ने पीलीभीत के अलग-अलग 12 वार्ड में मुफ्त लंगर और भंडारा शुरू करवाया था और 10-12 लाख मुफ्त भोजन के पैकेट भी वितरित करवाए थे। सोशल मीडिया खास कर अपने ट्विटर हेंडिल पर खासा एक्टिव रहने वाले वरूण गांधी ने पिछले दिनों ट्वीट कर अपनी सरकार से ही कुछ मुश्किल सवाल पूछ डाले हैं, वरूण ने ट्वीट कर यह पूछा है कि ’अगर भारत के पास वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता थी और देश इतने मुश्किल दौर से गुजर रहा है तो फिर हमने 80 देशों को अपनी वैक्सीन क्यों भेजी है, इसके बदले हमें क्या मिलने वाला है?’ इसके अलावा इस युवा सांसद ने यह मौजू सवाल भी उठाया है कि वैक्सीन का लाभ सिर्फ अमीर देशों को ही क्यों मिलना चाहिए, दुनिया की मात्र 16 फीसदी आबादी ने वैक्सीन के कुल उपलब्ध डोज के 60 फीसदी पर कब्जा कर लिया है। दुनिया की 7 बिलियन वैक्सीन डोज में 4.2 बिलियन डोज तो अकेले अमीर देशों के पास है। इसके अलावा वरूण कोरोना से बचाव और निज़ात के लिए वक्त-वक्त पर जरूरी जानकारियां भी ट्वीट के माध्यम से साझा कर रहे हैं। वरूण ने एक ट्वीट कर बताया कि ’आईआईटी के 3 दीक्षांत छात्रों ने एक ऐसा ऐप्प डेवलप किया है जिसमें देशभर के अस्पतालों में उपलब्ध बेड, ऑक्सीजन और प्लॉज़्मा की उपलब्धता की रीयल टाइम जानकारियां हैं।’ वरूण अपने एक अन्य ट्वीट में दिल्लीवासियों को बताते हैं कि कोविड पीड़ित परिवारों को कहां से ‘फ्री-मील’ की सुविधा मिल सकती है। वरूण गांधी ने अपने साथी सांसदों के लिए एक नजीर पेश की है कि ’अगर दिल में जज्बा हो, तो बदलाव की नई इबारत लिखी जा सकती है।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!