केसीआर फैमिली में तनाव, गाज पीके पर

October 31 2022


भले ही तेलांगना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की सियासी महत्वाकांक्षाएं राष्ट्रीय फलक पर कुलांचे भर रही हों पर उनके घर में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा। उनके बेटे केटीआर और बेटी कविता के दरम्यान की तल्खियां अब सार्वजनिक तौर पर भी दिखने लगी हैं। पिछले दिनों जब केसीआर ने अपनी क्षेत्रीय पार्टी ‘टीआरएस’ का नाम बदल कर ‘बीआरएस’ कर दिया और अपने मंसूबे भी साफ कर दिए कि अब उनकी निगाहें नेशनल पॉलिटिक्स पर हैं, तो उस पूरे समारोह से उनकी दुलारी बेटी के. कविता नदारद थीं, तेलांगना के मोनोगोड़े विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार और प्रबंधन के लिए बनी 87 इंचार्ज नेताओं की टीम में भी कविता को जगह नहीं मिली है। स्वयं केटीआर इसका दोश चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के मत्थे मढ़ रहे हैं, उनका दावा है कि पीके हैदराबाद में आकर उनकी बहन कविता और उनके चचेरे भाई हरीश राव से मिले थे, केटीआर को शक है कि पीके ने उनकी बहन और भाई के कान भर दिए कि पार्टी में उन्हें ‘साइडलाइन’ किया जा रहा है। इसके बाद से ही कविता का विद्रोह आकार लेने लगा है। वैसे भी जब दिल्ली के शराब घोटाले में भाजपा के एक सांसद ने कविता का नाम घसीटा तो पार्टी उनके बचाव में सामने नहीं आई। केटीआर ने भी पीके से अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए उनकी कंपनी ‘आईपैक’ के एक साथ इस कांट्रेक्ट को रिन्यू नहीं किया है, यह कांट्रेक्ट पिछले दिनों ही समाप्त हुआ है, वादे के अनुसार इसे अगले तीन साल के लिए रिन्यू होना था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!