केशव और कृष्ण एक ही हैं

July 09 2021


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अलख जगाने वाले उनके डिप्टी केशव प्रसाद मौर्या को मनाने और उन्हें सही राह दिखाने में संघ के वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल का सबसे बड़ा हाथ है। जब मौर्य ने यह बयान दिया कि यूपी के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला दिल्ली करेगा तो कृष्ण गोपाल सीधे मौर्या के घर चले गए और उन्हें अकेले में बिठा कर समझाया कि अगर 22 में दुबारा प्रदेश में भाजपा की सरकार आई तो आप भी मुख्यमंत्री हो सकते हैं, तब कहीं ऐसा न हो कि योगी आपके नाम पर अड़ जाएं कि इनके सिवा किसी को बना दो। कृष्ण गोपाल ने मौर्या को सलाह दी कि वे योगी का विश्वास अर्जित करने की कोशिश करें। फिर जब मौर्या के नव विवाहित पुत्र और नव वधु को आशीर्वाद देने उनके घर दत्तात्रेय होसाबोले और मुख्यमंत्री योगी पधारे तो मौर्य की भंगिमाएं बदली हुई थीं। उन्होंने बाहर निकल कर पत्रकारों से कहा कि ’योगी कल भी हमारे मुख्यमंत्री थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे।’ कृष्ण गोपाल ने समझ लिया कि तीर निशाने पर लगा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!