कांग्रेस से क्यों नाराज़ हैं पीके

November 01 2021


कल तक राहुल-प्रियंका के सबसे खास वफादारों में शुमार होने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों कांग्रेस की जड़ों में मट्ठा डालने में क्यों जुटे हैं? पीके से जुड़े खास सूत्र खुलासा करते हैं कि वे इन दिनों ’ममता 100’ अभियान को तेजी देने में जुटे हैं। कहते हैं पीके की योजना 2024 में ममता बनर्जी को विपक्ष का सबसे बड़ा चेहरा बनाने की है। इसके लिए वे देशभर में घूम-घूम कर ममता के पक्ष में अलख जगा रहे हैं। पीके ने बंगाल में 38 प्लस सीटों का लक्ष्य रखा है, शेष बची 62 सीटों के लिए वे यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, असम, त्रिपुरा जैसे राज्यों पर फोकस कर रहे हैं। पीके के निशाने पर ज्यादातर नाराज़ और असंतुष्ट कांग्रेसी नेता हैं, जिनकी अपने-अपने क्षेत्रों में खासी पकड़ है, पीके इन नेताओं को तृणमूल के चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतारना चाहते हैं, ममता ने भी उनसे वादा कर रखा है कि इस कार्य में उन्हें संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, यही वजह है कि पीके कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के सीधे संपर्क में हैं। पर पीके पर ये भी आरोप लग रहे हैं कि वे कांग्रेस में सेंधमारी तो कर रहे हैं पर भाजपा को उन्होंने छोड़ रखा है। सूत्रों का दावा है कि पीके के तार अब तक पीएम मोदी से बकायदा जुड़े हुए हैं। क्या यही वजह है कि उनके साम्राज्य और ऐश्वर्य में दिन दुनी रात चौगुनी वृद्धि हुई है पर उन्हें इंकम टैक्स या ईडी जैसी मुसीबतों का डर किंचित भी नहीं सताता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!