कांग्रेस संगठन में फेरबदल कब?

April 28 2023


कांग्रेस संगठन में फेरबदल कब?

कांग्रेस संगठन में व्यापक फेरबदल की योजना अभी सिरे नहीं चढ़ पा रही है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि सीडब्ल्यूसी, कांग्रेस चुनाव समिति और कांग्रेस संगठन में व्यापक फेरबदल के लिए खड़गे काफी माथा पच्ची कर चुके हैं, गांधी परिवार से फ्री-हेंड मिलने के बाद उन्होंने नामों की अंतिम सूची भी तैयार कर ली है, पर इसकी घोषणा लगता है कर्नाटक चुनाव तक टाल दी गई है। कर्नाटक में कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनने का काम भी खड़गे ही कर रहे हैं, गांधी परिवार ने एक तरह से साफ कर दिया है कि ’उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया में परिवार का कोई भी दखल नहीं रहेगा।’ सूत्र बताते हैं कि सुनील कानूगोलू की रिपोर्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वैसे तो कर्नाटक की राजनीति में खड़गे और सिद्दारमैया की कभी बनी नहीं, कभी खड़गे सिद्दारमैया को अपना प्रबल प्रतिद्वंद्वी मानते थे पर इस बार के चुनाव में खड़गे सिद्दारमैया का खुल कर समर्थन कर रहे हैं। खड़गे चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर इस बार कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बने, इसके लिए उन्होंने बकायदा जेडीएस के एचडी देवेगौड़ा से भी अपने तार जोड़ रखे हैं, पर कहा जा रहा है कि देवेगौड़ा पुत्र कुमारस्वामी ने अंदरखाने से भाजपा से सांठ-गांठ कर रखी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!