…और अंत में

August 28 2021


दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट के इंडीकेटर के मुताबिक आने वाला वक्त भारत के शेयर बाजार के लिए खतरे की घंटी बजा रहा है। क्योंकि भारत में मार्केट केप टू जीडीपी रेशियो 100 के लेवल के ऊपर जाना खतरे को आमंत्रण देना है। वहीं भारत में शेयर बाजार का मार्केट कैप टू जीडीपी रेशियो 200 के लेवल को छूने को है। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार में आधे से ज्यादा शेयर ओवर प्राइस्ड हैं, लगभग पचास फीसदी तक। अक्टूबर-नवंबर में इसमें करेक्शन आ सकता है, जिससे अमेरिकी शेयर बाजार धड़ाम से नीचे गिर सकता है, जाहिर है इसका असर भारत पर भी पड़ सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!