…और अंत में

March 19 2022


10 मार्च के चुनावी नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर क्या वायरल है-
(1) जयंत का उतना साथ दिया जाटों ने जितना यूक्रेन का दिया नाटो ने
(2) मोंक इन यूपी, ओल्ड मोंक इन पंजाब यानी कि यूपी में मोंक (योगी) पंजाब में ओल्ड मोंक (मान)
(3) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सदन में 1997 में एनडीए सरकार गिरने पर दिए गए भाषण के वे शब्द जिसमें उन्होंने कहा था-’आज हमारी सरकार मात्र 1 वोट से गिर गई है। हमारे कम सदस्य होने पर कांग्रेस हम पर हंस रही है लेकिन मेरी बात कांग्रेस कतई न भूले कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब पूरे भारत में हमारी सरकार होगी और पूरा देश कांग्रेस पर हंस रहा होगा।’
(4) मशहूर मौसम वैज्ञानिक स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिल नगर (कुशीनगर) विधानसभा सीट से 33 हजार वोटों से चुनाव हारे।
(5) आए हैं सो जाएंगे, राजा, रंक, फकीर। एक सिंहासन चढ़ि चले, एक बंधे जंजीर।।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!