एक्सप्रेसवे बना नहीं कि दरक गया

August 06 2022


बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जिसे तीन साल यानी 36 महीनों में बन कर तैयार होना था, वह महज़ 28 महीनों में ही पूरा हो गया। 294 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे की लागत आई कोई पंद्रह हजार करोड़ रुपए। इसका शिलान्यास पीएम मोदी ने 28 फरवरी 2022 को किया था और अभी पीएम ने ही पिछले दिनों 15 जुलाई 2022 को इसका उद्घाटन भी कर डाला। पर इस मानसून की झमाझम बारिश ने इस एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता की कलई खोल दी। उद्घाटन के पांच दिन बाद ही तेज बारिश में एक पुल ने साथ छोड़ दिया। जालौन में सड़क धंस गई और इटावा के पास इसमें दरार आ गई। दरअसल, यूपीईआईडीए-उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अवनीश अवस्थी की देखरेख में यह एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हुआ है, अब सर्वशक्तिमान अवस्थी इस 31 अगस्त को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं, सो अपनी रिटायरमेंट से पहले उन्होंने इस शुभकार्य को संपन्न करवा दिया। रोड बनाने वाली कंपनियों का पैसा भी ससमय रिलीज हो गया। योगी रिटायरमेंट के बाद अवस्थी को एक बड़े पद से नवाजना चाहते हैं, वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार मांग कर रहे हैं कि ’इस एक्सप्रेस वे के निर्माण में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच ईडी और सीबीआई से करवाई जाए।’ पर इन दोनों एजेंसियों को इन दिनों क्या जरा भी फुर्सत है?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!