उम्मीदों की रौशनी से घिरे चिराग

December 26 2022


इन दिनों चिराग पासवान के हौसले बम-बम है, जिस भाजपा ने नीतीश के संगत में आकर उन्हें बिसरा दिया था, आज नीतीश का साथ छूटने के बाद वही भाजपा उनकी चिरौरी कर रही है। भाजपा के नंबर दो भी इन दिनों यदा-कदा चिराग का हाल-चाल पूछ लिया करते हैं। सूत्रों की मानें तो जल्द ही चिराग के हाथ दिल्ली की कुर्सी लग सकती है। आने वाले दिनों में मोदी मंत्रिमंडल में एक बड़ा फेरबदल होने जा रहा है, सूत्रों की मानें तो चिराग से वादा हुआ है कि इस फेरबदल में उन्हें एक अहम मंत्रालय से नवाजा जाएगा। भाजपा की कोशिश है कि चिराग अपने चाचा से अपनी नाराज़गी थूक दें और पासवान परिवार फिर से एक हो जाए, ताकि बिहार में नीतीश के खिलाफ एक नयी अलख जगाई जा सके।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!