आप तो ऐसे न थे!

December 26 2022


पिछले सप्ताह संसद में भाजपा सांसद किशीरी लाल मीणा ने एक प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया जो समान नागरिक संहिता को लेकर था। जब वोटिंग का समय आया तो आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा उठ खड़े हुए, साथ बैठे एक साथी सांसद से कहा कि उनका एक जरूरी फोन आ रहा है, बाहर निकल कर उन्हें बात करनी होगी (जबकि हाउस में जैमर लगा है, फोन नेटवर्क ही नहीं आता)। चड्डा के सदन से बाहर निकलने के तुरंत बाद आप सांसद संजय सिंह भी उठ खड़े हुए बाहर जाने के लिए, उन्होंने साथ बैठे अपने साथी सांसद से कहा कि ’देखिए इस मसले पर हमारी पार्टी का रुख न पक्ष में हैं न खिलाफ, सो मैं वोट नहीं कर पाऊंगा, इसीलिए मैं भी बाहर जा रहा हूं।’ सो, आखिरकार इस विधेयक के पक्ष में 63 और इसके विपक्ष में 23 वोट पड़े।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!