| असमंजस में पायलट |
|
May 17 2022 |
|
सचिन पायलट पिछले दिनों दुबारा सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे और उनसे दो टूक कहा कि ’अगर प्रदेश में सब ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले चुनाव में राजस्थान से कांग्रेस साफ हो जाएगी।’ इस पर सोनिया ने उनसे पूछा कि ’अगर अशोक जी को हटा कर उन्हें वहां का सीएम बनाते हैं तो इस बात के पक्षधर कितने विधायक उनके साथ हैं।’ तो पायलट ने पार्टी अध्यक्ष को बताया कि अशोक गहलोत के डर और दबदबे की वजह से ज्यादातर पार्टी विधायक खुल कर सामने नहीं आ पा रहे हैं, सो अगर पार्टी ’क्लोजड वोटिंग’ करा ले तो बहुमत विधायकों का फैसला पायलट के हक में होगा। सोनिया ने कहा कि ’कांग्रेस में बंद कमरे में गुप्त मतदान की परिपाटी नहीं है। इससे अच्छा होगा कि वे अपने समर्थक विधायकों का दस्तखत लेकर अजय माकन से मिल लें।’ जब इस बात की खबर गहलोत को लगी तो उन्होंने कांग्रेसी विधायकों पर और चाकचौबंद पहरा बिठा दिया है, उल्टे उन्होंने पायलट तक यह संदेशा भी भिजवा दिया है कि ’वे चाहे जितनी भी उछल-कूद मचा लें पर उन्हें सीएम की कुर्सी से कोई हटा नहीं सकते,’ सूत्रों की मानें तो गहलोत ने पायलट को यह भी धमका दिया है कि अगली बार पायलट अपनी विधानसभा सीट से जीत कर दिखा दें। अब बारी पायलट के पलटवार की है। |
| Feedback |