अमेरिका से रिश्ते बेहतर करने में जुटा भारत

July 28 2021


पिछले कुछ महीने भारत और अमेरिका के रिश्तों में कुछ तल्खी लेकर आया है, खास कर पूर्व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर, फेसबुक जैसे संस्थानों पर जब खुला धावा बोला, और कई अमेरिकी अखबारों में कोरोना काल में भारत के बारे में छपी रिपोर्ट्स को चुनौती दी इससे अमेरिकी शीर्ष के पेशानियों पर बल ला दिए थे। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि भारत स्थित अमेरिकी राजदूत ने हमारे विदेश मंत्री से मिल कर उन्हें प्रधानमंत्री को संबोधित वाशिंगटन का एक तल्ख पत्र भी सौंपा था। खैर, भारत ने अपनी ओर से मैत्री की नई शुरूआत की, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी की अब तक दो बार फोन पर बात हुई। पीएम मोदी ने भारतीय मूल की अमेरिकन उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को बेंगलुरू में 17 से 19 नवंबर 21 में आयोजित होने वाले ’टेक सम्मिट’ के उद्घाटन के लिए भारत आमंत्रित किया है। अगर कोरोना के हालात सुधरते रहे तो पीएम मोदी नवंबर-दिसंबर में अमेरिका जा सकते हैं, जहां उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ अहम मुलाकात हो सकती है। भारतीय विदेश मंत्रालय कोस कर रहा है कि मोदी अपनी उस अमेरिका यात्रा में जब वाशगटन जाएं तो ’यूनाइटेड स्ट्ेटस कांग्रेस’ यानी वहां के दोनों सदनों को भी संबोधित कर सकें, पर कहते हैं इस बारे में अमेरिका की ओर से अभी कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिले हैं, पर इस नए भारत को भी संकेतों की प्रतीकात्मकता बदलने में महारथ हासिल है। इस कड़ी में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी बिल्केन 27 जुलाई को अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं, जहां उनकी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी होगी और अपनी इस यात्रा में वे 28 जुलाई को पीएम मोदी से भी मिलेंगे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!