अफगानिस्तान में अमेरिकी चूक

August 28 2021


काबुल एयरपोर्ट पर हुए दो आतंकी हमलों में 170 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी उनमें 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल थे। सूत्रों की मानें तो अब भी कोई एक हजार से ज्यादा अमरीकी अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि ’काबुल में निकासी अभियान को 31 अगस्त तक पूरा करने के लिए वह कृतसंकल्प हैं।’ कहते हैं अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने ऐसे आत्मघाती हमलों के बारे में पहले ही जो बाइडेन और उनकी डिप्टी कमला हैरिस को चेता दिया था, पर तब अमेरिका को लगा नहीं था कि तालिबान इतनी जल्दी काबुल तक पहुंच जाएगा और उसे अपने कब्जे में ले लेगा। तालिबान इस हठ पर है कि वह अफगानिस्तान से अमेरिका को ’साइगोन स्टाइल एक्जिट’ नहीं करने देगा, जब वियतनाम के युद्ध में हजारों अमेरिकियों ने साइगोन स्थित अमेरिकी दूतावास में शरण ले ली थी, फिर उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया था, अमेरिका को भी अपने नागरिकों के कत्लेआम की चिंता सता रही है क्योंकि तालिबानों द्वारा पोषित उनका नया आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान बर्बरता की किसी हद तक जा सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!