अखिलेश की मुश्किलें बढ़ सकती है |
January 26 2023 |
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को घेरने के लिए केंद्र में सत्तारूढ़ दल ने नई गोटियां बिछा दी हैं। पूर्व में राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई कोर्ट में याचिकाकर्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने अर्जी लगाई थी, जिसमें कहा गया था कि मुलायम परिवार की आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने कोई ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल नहीं की है। 2009 में मुलायम परिवार पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में दाखिल एफआईआर को लेकर मीडिया के एक वर्ग ने दावा किया था कि इस मामले में सीबीआई ने अदालत में अपनी ‘क्लोजर रिपोर्ट’ लगा कर जांच बंद कर दी है। सूत्र बताते हैं कि दीपक चौरसिया और राजदीप सरदेसाई जैसे टीवी सूरमाओं से भी पूछताछ हुई है कि ’उनके पास यह फर्जी रिपोर्ट कहां से आई।’ तो पत्रकारों ने उन्हें बताया कि ’उन्हें यह रिपोर्ट किसी ने बंद लिफाफे में भेजी थी।’ अब पत्रकारों से उनके सोर्स के बारे में पूछताछ हो सकती है। कोर्ट ने भी सीबीआई से सख्ती से यह पता करने को कहा है कि ’वे इस बात का पता करें कि इन जाली दस्तावेजों को बनाने और इसे मीडिया तक पहुंचाने की साजिश में कौन-कौन लोग शामिल हैं,’ कोर्ट ने सीबीआई को 24 मार्च तक सप्लीमेंट्री रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। यानी मुलायम परिवार के आय से अधिक संपत्ति मामले का जिन्न बोतल से बाहर आ चुका है, यही बात है जिससे अखिलेश की पेशानी पर बल आ रहे हैं। |
Feedback |