हेमा की दर्दे बयानी

July 05 2015


’जिंदगी का एक हसीन टुकड़ा बीन लेने के लिए जो जितना गहरा उतरेगा, अपने हिस्से का सच पा लेगा’ ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को भी लगता है कि उनके हिस्से का सच मयस्सर हो गया है। पिछले दिनों जब वे अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंची तो उन्हें वहां के लोगों की खासी नाराज़गी का सामना करना पड़ा। उत्तेजित क्षेत्र की जनता ने अपने सांसद से षिकायत की कि क्षेत्र के विकास की एक भी योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है। सो, ऐसे में उन्हें अगली बार यहां अपने लिए वोट की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। सूत्र बताते हैं कि अपनी इतनी छिछालेदारी से हेमा नाराज़ हो गईं और उन्होंने भी खम्म ठोककर मथुरा की जनता से कह दिया कि ’अगर ऐसा है तो अगली बार वह भी यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगी।’ इस प्रकरण के बाद तीन महिला पत्रकार हेमा से मिलने नई दिल्ली के फिरोजषाह रोड स्थित उनके अपार्टमेंट में पहुंची और चाय-पानी के बाद यह जानना चाहा कि अगली बार वह मथुरा की जगह कहां से चुनाव लड़ेंगी? सूत्रों की मानें तो हेमा ने छूटते ही कहा-’राजस्थान से’। महिला पत्रकारों ने कहा-’पर अगली बार तो राजस्थान में भाजपा की मिट्टी-पलीद हो जाएगी’, तो हेमा ने हंसकर कहा-’फिर क्या चारा बचता है, राजस्थान से नहीं तो क्या पाकिस्तान से लड़ूंगी?’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!