…और अंत में

August 29 2017


हर बात पर, बेबात पर, बरसाती मेंढकों सा टर्राने वाले आम आदमी पार्टी की बोलती इन दिनों बंद है, अब तो उनकी सरकार के एक और मंत्री सत्येंद्र जैन पर सीबीआई का शिकंजा कस गया है। चुनांचे वजह की पड़ताल शुरू हुई कि आखिरकार टीवी स्टूडियो से लेकर सड़क तक आप नेताओं ने मौन व्रत क्यों धारण कर रखा है? तो सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि भाजपा की ओर से तमाम न्यूज चैनलों को यह संदेशा पहुंचा दिया गया है कि जिस टीवी डिबेट में आप के किसी नेता या नेत्री की उपस्थिति होगी उसमें भाजपा का कोई नेता या प्रवक्ता शामिल नहीं होगा, फिर क्या था टीवी वालों ने आप वालों से मुंह ही फेर लिया। (एनटीआई-gossipguru.in)

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!