हाथ हिलाना मना है |
May 22 2017 |
इस दफे जब पीएम केदारनाथ की यात्रा पर गए और एक जनसभा को संबोधित कर लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, तो ऐन वक्त मोदी के पीछे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा के केंद्रीय पदाधिकारी श्याम जाजू भी खड़े थे, पीएम की देखा देखी इन दोनों ने भी पब्लिक को हाथ हिलाना शुरू कर दिया, सूत्र बताते हैं कि इस पर वहां मंच पर मौजूद एसपीजी ने आपत्ति की और उन्होंने इन दोनों नेताओं को पीएम के साथ हाथ हिलाने से मना कर दिया। मुमकिन है यह घटना पीएम के संज्ञान में भी हो, पर स्वयं मोदी ने भी इस घटना को कोई तवज्जो नहीं दी। |
Feedback |