गुजरात में समय से पूर्व हो सकते हैं चुनाव

March 28 2017


हालिया विधानसभा चुनावों में 5 में से 4 राज्यों में भगवा परचम लहराने के बाद देश के नवअवतरित महानायक के इरादे आसमां को चुनौती देते लग रहे हैं, अभी पिछले दिनों नरेंद्र मोदी गुजरात में थे, अपनी इस दो दिवसीय गुजरात यात्रा की एक रात्रि को मोदी ने अपने खास लोगों की एक अहम बैठक आहूत की। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि इस बेहद गोपनीय बैठक में मात्र 18 लोगों को आमंत्रित किया गया, इनमें से 12 गुजरात भाजपा के शीर्ष नेता थे, 3 संघ के नेता थे, जिन्हें मोदी का बेहद विश्वस्तपात्र माना जाता है और 3 लोग इंडिया फाउंडेशन से थे, जिनका नेतृत्व शौर्य डोवल कर रहे थे। सूत्र बताते हैं कि मोदी ने इस बैठक में साफ कर दिया कि गुजरात में विधानसभा चुनाव तय समय सीमा से पहले हो सकते हैं, अभी एक रोज पूर्व पीएम ने दिल्ली में गुजरात के सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली, सूत्र बताते हैं कि पीएम ने इन सांसदों को अभी से गुजरात चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा है। यूं तो गुजरात के मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी 2018 को पूरा हो रहा है, पर सूत्रों की मानें तो गुजरात में जुलाई-अगस्त में भी चुनाव हो सकते हैं। गांधी नगर बैठक को इतना गुप्त रखा गया कि बैठक में शामिल होने वाले लोगों से कहा गया कि वे अपनी गाड़ी से न आकर किराए की टैक्सी से आएं, जिससे किसी को, खास कर मीडिया वालों को इस बात की कानों कान खबर न हो। कहते हैं कि मोदी ने बैठक में मौजूद नेताओं से यह भी कहा कि वे अब हर महीने कम से कम दो बार गुजरात आते रहेंगे और चुनावी तैयारियों की निजी तौर पर समीक्षा करेंगे। बैठक में मौजूद एक नेता ने जब मोदी के समक्ष यह प्रष्न उठाया कि आम आदमी पार्टी के लोग ईवीएम में गड़बड़ी की बात कर रहे हैं, तो मोदी ने बेहद शांत भाव से उस नेता से कहा-’इन बातों की आप चिंता मत करिए, यहां हमारी ऐतिहासिक जीत होगी।’ जो लोग मोदी को करीब से जानते हैं वे बखूबी इस बात से वाकिफ हैं कि किसी भी चुनाव से पहले मोदी सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए जरूर जाते हैं, पिछले कुछ महीनों में मोदी 7 बार गुजरात जा चुके हैं, इस 8 मार्च को उन्होंने सोमनाथ के दर्शन किए। यानी संकेत साफ है कि गुजरात में कभी भी चुनाव हो सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!