पहचानो कौन?

August 17 2014


राहुल गांधी के दुलारे और कांग्रेस के एक युवा तुर्क नेता के घर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, एक तो नेताजी इस बार का लोकसभा चुनाव हार गए और उनकी अपनी पत्नी से इस कदर ठन गई है कि बस तलाक की नौबत आ पहुंची है। सूत्र बताते हैं कि आपसी सहमति से तलाक की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, वैसे भी नेताजी की पत्नी एक बड़े राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखती है। इस तलाक की असली वजह नेताजी की दिलफेंक तबियत बताई जाती है, पहले तो दिल्ली के एक मशहूर पंचतारा होटल में इनकी पत्नी ने नेताजी को किसी गैर औरत के साथ रंगरेलियां मनाते रंग हाथों पकड़ लिया था, तब नेताजी ने दिल से क्षमा याचना की थी तो पत्नी ने माफ कर दिया। पर जब घर की ‘मेड’ दूसरी बार गर्भवती हो गई तो पत्नी साहिबा को लगा कि अब पानी सिर से ऊपर गुजरने लगा है सो, वह इन दिनों अपने मायके में रह रही हैं और तलाक की जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर रही हैं।

 
Feedback
 
  1. guesser Says:

    Sachin pilot ??

  2. Shreyas B Says:

    Sachin Pilot…Man is he sexy…

  3. Amit Chaturvedi Says:

    and that politician is Sachin Pilot.

  4. Shyamal Says:

    Sachin Pilot?

  5. Maqboolfida (@Maqboolfida) Says:

    Name the young turk!

Download
GossipGuru App
Now!!