इसी सत्र में पास हो सकता है जीएसटी बिल

July 18 2016


लगता है इस दफे जीएसटी बिल पास हो जाएगा, क्योंकि कांग्रेस के अधिकांश नेतागण यहां तक कि इसके राज्यसभा व लोकसभा के लीडर भी चाहते हैं कि जीएसटी को और ज्यादा रोकना ठीक नहीं रहेगा। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मजबूती से जीएसटी के पक्ष में खड़े हैं, राह में अवरोध सिर्फ राहुल व सोनिया गांधी की ओर से है। राहुल अब तलक इस बिल को लेकर अड़े हुए हैं, पर सीनियर कांग्रेसियों की भाव-भंगिमाएं उनको अपना नज़रिया बदलने पर मजबूर कर सकती हैं। चूंकि जीएसटी एक संवैधानिक संशोधन वाला बिल है, सो इसके पास होने के लिए हाऊस का ऑर्डर में होना जरूरी है, इस बिल को पास कराने के लिए ‘वॉयस वोटिंग‘ नहीं हो सकती है, इसके लिए ‘हां’ ‘ना‘ का बटन दबाना जरूरी होगा, इसे देखते हुए भाजपा के फ्लोर मैनेजर अभी से सक्रिय हो गए हैं। भाजपा की ओर से सबसे ज्यादा सक्रिय मुख्तार अब्बास नकवी हैं, जिन्हें हालिया दिनों में अपने मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार से नवाज़ा गया है, वे जा-जाकर विपक्षी सांसदों से बातचीत की डोर स्थापित कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस की ओर से बस इस बात का भरोसा मांगा गया है कि भाजपा की ओर से सोनिया और राहुल पर सीधा हमला नहीं होगा। वहीं कांग्रेस भी आने वाले इस सेशन को पूरा हंगामीखेज बनाने में जुटी है, इसमें अरूणाचल-उत्तराखंड मसले पर मोदी सरकार के मुंह खाने को एक बड़ा मुद्दा बनाया जाएगा, इसके अलावा महंगाई, कश्मीर, विदेश नीति खासकर एनएसजी व चीन को लेकर भी चर्चा के लिए हंगामा हो सकता है। अपने बड़बोले संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद से भाजपा ने अपने रुख में नरमी लाने का संकेत दिया है, अनंत कुमार को इस बारे में प्रधानमंत्री ने स्वयं विशेष हिदायत दे दी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!