गडकरी के लिए क्यों दिल्ली दूर है? |
May 20 2020 |
प्रधानमंत्री के आदेश पर उनके तमाम मातहत मंत्रियों ने दिल्ली में अपने-अपने दफ्तरों में काम करने शुरू कर दिए हैं, पर जाने क्यों सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अभी भी नागपुर में ही जमे हैं और वहां घर में रह कर लॉकडाउन का संजीदगी से पालन कर रहे हैं। जबकि स्वयं पीएम ने अपने आदेश में कहा था कि डिप्टी सेक्रेटरी से ऊपर के अधिकारियों और मंत्रियों का अपने कार्यालय आना जरूरी है। अब चूंकि गडकरी अभी भी नागपुर में जमे हुए हैं, सो दिल्ली में उनकी खड़ाऊं रखकर उनके पीएस संकेत एस भोंडवे और उनके ओएसडी उनका मंत्रालय चला रहे हैं। गडकरी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए वहीं नागपुर से जरूरी मीटिंग निपटा लिया करते हैं। गडकरी अगर चाहते तो कोई चार्टर्ड प्लेन पकड़ कर दिल्ली आ सकते थे, पर क्या वजह है कि वे लगातार संघ की धरती नागपुर में ही जमे हुए हैं? |
Feedback |