चैनल पर सरकारी नियंत्रण

July 12 2015


देष के एक तेज चैनल पर मोदी की छाया बेतरह मंडरा रही है, सो हालिया दिनों में 360 डिग्री का टर्न लेते हुए यह चैनल भी मोदी के गीत गाने लगा है। मोदी के रणनीतिकारों ने चैनल के कर्Ÿााधर्Ÿाा के समक्ष यह आषंका जाहिर की थी कि इस चैनल के षीर्श पदों पर आसीन कई लोगों की गहरी आस्था अरविन्द केजरीवाल के साथ जुड़ी है, यही वजह है कि गाहे-बगाहे वे केंद्र सरकार के खिलाफ खटराग अलापते रहते हैं, चुनांचे चैनल स्वामी ने इनमें से कई उत्साही प्रस्तुत-कर्Ÿााओं को प्राइम टाइम के कार्यक्रर्मों से मुक्त कर दिया है। आए दिन चैनल के नोएडा स्थित दफ्तर में पूजा-अनुश्ठान का उपक्रम साधा जाता है, खास तौर काषी से 27 पंडितों की एक टीम बुलाई जाती है, जो इस धार्मिक अनुश्ठान को संपन्न कराते हैं। वैसे भी नियम से हर रोज चैनल के दफ्तर में पूजा-पाठ का एक वक्त निर्धारित कर दिया गया है, उस दरम्यान चैनल के दफ्तर के रिसेप्षन का स्वरूप भी बदल दिया जाता है, तीनों फ्लोर पर एक साथ मंत्रोच्चार के टेप चलाए जाते हैं, पत्रकारों को भी अपने जूते-चप्पल बाहर उतार कर अंदर आने की इज्जात होती है। चैनल चलाने वाले पत्रकारों को मैनेजमेंट की ओर से सख्त हिदायत दी गई है कि वे दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल का कोई लाइव प्रेस-कांफ्रेंस नहीं दिखाएंगे, चूंकि मोदी के रणनीतिकारों का ऐसा मानना है कि केजरीवाल का अपनी वाणी पर नियंत्रण नहीं, सो वे कभी भी किसी के बारे में कुछ भी बोल सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!