मोदी से बैर नहीं, पर रानी की खैर नहीं |
May 07 2018 |
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भले ही फिलवक्त राहत की सांस ले रही हों, पर भाजपा शीर्ष के साथ उनकी तनातनी अब भी बनी हुई है, यही कारण है कि पार्टी की राज्य इकाई से एक-एक कर वसुंधरा-वफादारों की छुट्टी की जा रही है, हालिया दिनों में वसुंधरा विरोध के नारे भी उग्र होने लगे हैं-’मोदी तुझसे बैर नहीं, पर रानी तेरी खैर नहीं।’ हालिया उप चुनावों के नतीजे भी इस बात की चुगली खाते हैं कि भाजपा इस दफे एक नए चेहरे के साथ चुनावी मैदान में जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर को कैंपेन कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, पर भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। |
Feedback |