गुलाम नबी ने अपना लोहा मनवाया

February 23 2016


नेपथ्य की राजनीति करने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने तमिलनाडु चुनाव को लेकर पार्टी में अपना लोहा मनवा लिया है। पार्टी कोर कमेटी की बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी तमिलनाडु को लेकर हथियार डाल दिए थे। सूत्र बताते हैं कि राहुल ने पार्टी नेताओं से तमिलनाडु के बजाए केरल चुनाव पर अपना ध्यान फोकस करने को कहा, चूंकि राहुल को केरल में कांग्रेस के लिए अब भी प्रचुर संभावनाएं दिख रही हैं। पार्टी के नई पीढ़ी के नेतृत्व से तालमेल बिठा पाने में असहज महसूस कर रहे गुलाम नबी आजाद फौरन सोनिया से जाकर मिले और उनसे कहा कि उन्हें एक आखिरी मौका दिया जाए, डीएमके प्रमुख करूणानिधि से उनके बहुत पुराने रिश्ते हैं, चुनांचे वे कांग्रेस के लिए वहां गठबंधन की एक नई ज़मीन तलाश कर सकते हैं। सोनिया से हरी झंडी मिलने के बाद गुलाम नबी आजाद ने चैन्नई में अपना डेरा-डंडा जमा लिया और उन्होंने एक-एक करके करूणानिधि, विजयकांत और रामदोस से बात की और एक नए गठबंधन के प्रारूप को सिरे चढ़ाया, इस गठबंधन में कांग्रेस अपने लिए 35 सीटें मांग रही है, करूणानिधि 15 देने को तैयार हैं, चुनांचे 20-22 सीटों पर बात बन सकती है, जिससे कि राज्य के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके, दरअसल गुलाम नबी आजाद की असली रणनीति 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर है, अगर कांग्रेस इसी गठबंधन के तहत चुनाव में जाती है तो गुलाम नबी को भरोसा है कि तब कांग्रेस 8-10 सीटें जीतने की स्थिति में रहेंगी। शायद यही वजह है कि इन दिनों राहुल गांधी भी गुलाम नबी को कुछ ज्यादा ही भाव दे रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!