गुलाम नबी और नाग देवता

March 06 2018


देश का मिजाज़ बदल रहा है, इसकी गंगा जमुनी सीरत को फिर किसी की नज़र लग गई है, सो मंदिर-मस्जिद मुद्दा फिर से गर्म हो रहा है, जिसकी चिंगारियां किसी भी पल सियासत को भड़का सकती हैं, ऐसे में कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद के लिए एक नाग देवता की सुरक्षा करना बेहद चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। पिछले कोई 25 वर्षों से गुलाम नबी नई दिल्ली के लुटियंस जोन के 3 सफदरजंग लेन पर रहते आए हैं, उनके लॉन में एक वर्षों पुराना वृक्ष है, मान्यता है कि इसी पेड़ में एक मणिधारी नाग भी काफी समय से रह रहा है। कहते हैं एक रात आस-पास के लोगों को इस पेड़ के पास चमकदार रोशनी दिखी, तो श्रद्धापूर्वक लोग दूध का कटोरा हाथ में लिए उस पेड़ के आसपास जमा होने लगे, भीड़-भाड़ बढ़ने लगी और इस बात की चर्चाएं भी, गुलाम नबी लोगों को पेड़ तक आने से रोक नहीं पा रहे थे, क्योंकि इससे एक संप्रदाय विशेष की धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई थीं। तब उन्होंने अपने माली से कहकर उस पेड़ के इर्द गिर्द वृताकार आकार में फूलों के गमले रखवा दिए ताकि कोई नाग देवता तक पहुंच न सके और नाग का बाल बांका न हो सके।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!