खूब जमी कैप्टन संग

July 24 2016


सिद्धू ने जैसे ही भाजपा छोड़ी, कांग्रेस और आप के लोग उनके इर्द-गिर्द मंडराने लगे। सूत्र बताते हैं कि पंजाब के एक बड़े उद्योगपति व नेता केवल ढिल्लों के फॉर्म हाऊस पर सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह की सारगर्भित मुलाकात हुई। इस मुलाकात में सिद्धू किंचित भावुक हो गए और उन्होंने कैप्टन से कहा-‘आप भी सिद्धू, मैं भी सिद्धू, आप तो वैसे भी मेरे महाराज हैं, आप जो कहेंगे, वह स्वीकार है।’ सूत्र बताते हैं कि कैप्टन ने सिद्धू से वायदा किया कि कांग्रेस में उन्हें कैंपेन कमेटी का मुखिया बनाया जाएगा, बात लगभग बन गई थी कि यूं अचानक इस सियासी खेल में अमरिंदर के कट्टर राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी मनप्रीत बादल की एंट्री होती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!