गलहोत की उड़ान, पायलट की धड़ाम

October 15 2017


क्या सचिन पायलट को अभी राज्य का बागडोर संभालने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है? नहीं तो इन दिनों राज्य के पुराने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही अपने नए लीडर राहुल गांधी के दिलो दिमाग पर छाए हुए हैं। सो, इस बात के अभी से संकेत मिल रहे हैं कि राजस्थान का अगला विधानसभा चुनाव अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। दरअसल जब गहलोत को पंजाब का प्रभारी बनाया गया था तो किसी को शायद ही इस बात की उम्मीद थी कि कांग्रेस वहां इतना बड़ा चमत्कार कर जाएगी। हालांकि कैप्टन अमरिंदर ने पंजाब चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, इसके बाद गहलोत को गुजरात का प्रभारी बनाया गया तो वहां भी एक चमत्कार हुआ और पार्टी के कद्दावर अहमद पटेल आधे वोट से वहां से राज्यसभा का चुनाव जीत गए। गुजरात में सुप्तप्रायः कांग्रेस में हालिया दिनों में एक नई जान आ गई है तो गहलोत समर्थक इस बात के क्रेडिट में भी उनका नाम जोड़ रहे हैं। सो, फिलवक्त तो गहलोत की तो निकल पड़ी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!