संकट मोचक गडकरी |
July 12 2014 |
अमित शाह को अध्यक्ष बनाने का अडवानी खेमा पुरकश विरोध कर रहा था, अडवानी अपनी ओर से यशवंत सिन्हा का नाम आगे कर रहे थे, पर जब संघ और मोदी ने मजबूती से शाह के नाम को आगे बढ़ाया और पार्टी में इस पर सर्वानुमति बनाने का जिम्मा नितिन गडकरी को सौंपा गया, तब अडवानी खेमे ने भी सक्रिय होकर यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश व राजस्थान के कई सांसदों से संपर्क साध लिए थे, गडकरी ने मैराथन उपक्रम साध न सिर्फ अडवानी खेमे के नेताओं को मनाया, बल्कि कई उग्र तेवर वाले सांसदों से स्वयं बात भी की और उन्हें शाह के संगठन क्षमता से अवगत कराया। तब कहीं जाकर अमित शाह के नाम का औपचारिक ऐलान संभव हो पाया। गडकरी मोदी के नए संकट मोचक बनकर उभरे हैं। |
Feedback |