…और अंत में |
November 28 2017 |
स्मॉग से घिरी दिल्ली को गैस चैंबर करार देने वाले राज्य के क्रांतिकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सरकारी निवास पर हालिया दिनों में कम से कम 7 एयर फ्यूरिफॉयर लगवाए हैं। मुख्यमंत्री जी के फेफड़ों को ताजी और शुद्ध हवा की दरकार है और दिल्ली की जनता फिलवक्त सिर्फ हवा का रुख भांपने में व्यस्त है। (एनटीआई-gossipguru.in) |
Feedback |