क्या है बहराइच का सच?

December 19 2016


इस बात पर अब खासा सियासी बवाल मच रहा है कि बहराइच की रैली पीएम ने मौसम और कोहरे की वजह से नहीं अपितु सियासी कोहरे की वजह से वहां जाने से तौबा कर ली। सूत्र बताते हैं कि जब पीएम लखनऊ में उतरे तो तभी एसपीजी का एक हेलिकाप्टर भीड़ का मुआयना करने बहराइच उड़ गया और वहां से जो रिपोर्ट भेजी गई वह हैरान करने वाली थी। सूत्र बताते हैं कि बमुश्किल दस हजार की भीड़ जुटी थी, तभी मोदी ने वहां नहीं जाने का फैसला किया और तय हुआ कि मोदी फोन से ही अपना भाषण दे देंगे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मौर्या ने अपने उस फोन को माइक से लगाए रखा और मोदी ने यह बात अपने दिल से।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!