फैक्ट चेकर या फेक टेकर?

July 01 2020


पीआईबी ने जब से अपना ’फैक्ट चेक’ मैकनिज्म शुरू किया है, कई सही खबरों को भी फेक करार दिया है। जैसे कि एक खबर आई कि यूपी के स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों से कहा गया है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने मोबाइल से चीनी ऐप्प डिलीट कर दें और अपने परिवार के सदस्यों से भी ऐसा करने को कहें। इसके लिए उन्हें 52 चीनी ऐप्प की एक सूची भी प्रदान की गई थी, यह मामला तब का है जब लद्दाख की गलवान घाटी में भारत व चीन की फौजों के दरम्यान तनाव बढ़ना शुरू ही हुआ था। पीआईबी के फैक्ट चेकर ने फौरन इस खबर को फेक करार दिया और कहा कि एसटीएफ ने ऐसी कोई ‘एडवाइजरी’ जारी नहीं की है। इसके बाद कई न्यूज चैनल ने ट्वीट कर इस ‘एडवाइजरी’ की कॉपी लोगों के सामने रख दी। कई स्ट्रिंगर ने भी अपने-अपने ट्विटर हैंडिल से यूपी एसटीएफ की इस ‘एडवाइजरी’ की कॉपी ट्वीट कर दी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!