हुड्डा का खूंटा हिला

April 02 2017


दीपेंद्र हुड्डा राहुल गांधी के बेहद विश्वसपात्रों में शुमार होते हैं, षायद यही वजह है कि इस दफे के यूपी चुनाव में पश्चिमी यूपी के अधिकांश टिकट दीपेंद्र के कहने पर ही दिए गए, पर वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। सूत्र बताते हैं कि राहुल ने दीपेंद्र से विदेश रवाना होने से पहले यह भी वादा किया था कि हरियाणा में अगला विधानसभा चुनाव भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। राहुल जब विदेश से वापिस लौटे तो हरियाणा के कई कद्दावर नेताओं कैप्टन अजय यादव, कुलदीप शर्मा, कुलदीप बिश्नोई आदि ने उनसे मिलने का समय मांगा। राहुल ने जब इन नेताओं से मुलाकात की तो इन्होंने समवेत भाव से राहुल से आग्रह किया कि आज हरियाणा में जाट बनाम गैर जाट की खाई बहुत गहरा गई है, लिहाजा कांग्रेस जैसे ही किसी जाट नेता (भूपिंदर सिंह हुड्डा) को आगे करेगी तो तमाम गैर जाट भाजपा के पक्ष में गोलबंद हो जाएंगे। सो, ये नेता चाहते थे कि कांग्रेस किसी का चेहरा सामने रखे बगैर चुनाव में जाए, राहुल ने हामी भरी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!