…और अंत में |
September 18 2017 |
नवनीत सहगल एक ऐसे नौकरशाह रहे हैं, जिनकी मायावती और अखिलेश सरकार में तूती बोलती थी और वे अपने दोनों हाथों से मीडिया के समक्ष सरकारी खजाना लुटाने में सिद्दहस्त माने जाते हैं। पिछले दिनों नवनीत सहगल के पिता की पुस्तक का विमोचन समारोह था, इनके पिता पहले भी रामायण के ऊपर दो पुस्तकें लिख चुके हैं। उस पुस्तक विमोचन समारोह में अपने अज्ञातवास से निकलकर हेमंत शर्मा भी शामिल हुए। वे लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। (एनटीआई-gossipguru.in) |
Feedback |