यूपी के नाम पर चंदा का डंडा

April 11 2016


भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का पूरा ध्यान 2017 में आहूत यूपी चुनाव पर है। अंदर ही अंदर इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने एक बड़ा फंड जुटाने का भी लक्ष्य रखा है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से दिल्ली से लगी सीट से सांसद और मोदी सरकार में अहम मंत्री जी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे नोएडा के कुछ चुने हुए उद्योगपतियों के साथ पार्टी प्रमुख की मुलाकात कराएं जिससे पार्टी खजाने की आमद को सुनिश्चित किया जा सके। एक तय तिथि पर मंत्री महोदय ने अपने घर तकरीबन 10 उद्योगपतियों को आमंत्रित किया, जिसमें स्वयं पार्टी सुप्रीमो भी शिरकत कर रहे थे, बात से बात निकली और सुप्रीमो ने खम्म ठोंक कर कहा कि 2017 के चुनाव में यूपी में भाजपा की ही सरकार बनेगी। चाय पर मौजूद एक दो उद्योगपतियों ने हिम्मत दिखाते हुए कहा कि इन दिनों वे जिन पार्टियों के नेताओं से मिल रहे हैं सब ऐसा ही दावा कर रहे हैं, और उसी हिसाब से चुनावी फंड भी मांग रहे हैं। बात आप चाहे बसपा की करें या फिर सपा की, दोनों दलों को लगता है कि अगली बार यूपी में उनकी सरकार है। सूत्र बताते हैं कि उद्योगपतियों के इस बड़बोलेपन से सुप्रीमो उखड़ गए, बोले-’स्टेट की बात जाने दीजिए, यह न भूलिए कि सेंटर में हमारी सरकार है।’ समझदार के लिए इशारा काफी था, थैलीशाहों ने सुप्रीमो की भावनाओं का यथोचित सम्मान किया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!