डिंपल की नाराज़गी

May 18 2014


जब आजमगढ़ में मुलायम सिंह की लड़ाई उनके सजातीय रमाकांत यादव से एकदम टक्कर की हो गई तो मुलायम के मैनेजरों को लगने लगा कि अब नेता जी यह बाजी हार सकते हैं, तो नेताजी से कहा गया कि वे अपनी बहु डिंपल को यहां चुनाव प्रचार के लिए बुलाएं जिससे कि यहां की महिला मतदाताओं को प्रभावित किया जा सके। तब तक मुलायम आजमगढ़ की जनता से एक भावनात्मक अपील भी कर चुके थे कि ‘मैनपुरी उनका दिल है और आजमगढ़ धडक़न’, पर फिर भी बात नहीं बन रही थी और न ही अखिलेश की धर्मपत्नी डिंपल ही आजमगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए मान रही थीं, क्योंकि डिंपल को कहीं न कहीं इस बात का इल्म हो चुका था कि अगर नेताजी दोनों सीटों से जीतते हैं तो वे आजमगढ़ की सीट अपने दूसरे पुत्र प्रतीक यादव के लिए छोड़ देंगे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!